Corona in china: चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इस बीच एक और डरानेवाली रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें कहा गया है कि चीन में अगले कुछ महीनों में 80 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित (Covid positive) हो सकते हैं, और इनमें 10 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Elon Musk: Twitter के CEO पद से इस्तीफा देंगे मस्क, कर रहे 'मूर्ख' का इंतजार
वहीं, चीन के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि, चीन में अगले 3 महीनों में कोविड की 3 लहरें देखने को मिलेंगी, देश पहली लहर का सामना कर रहा है. दूसरी लहर लहर 21 जनवरी के आसपास शुरू होगी, जबकि तीसरी लहर फरवरी के आखिर से मार्च के बीच आ सकती है. अमेरिकी इंस्टीट्यूट IHMI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में अप्रैल की शुरुआत में कोरोना का पीक आएगा, और उस समय तक मौतों की संख्या 3 लाख 22 हजार तक पहुंचने की आशंका है.