Corona in China: चीन में एक बार फिर कोरोना ने कोहराम (china pandemic) मचा दिया है. एक एनालिटिक्स कंपनी के अनुमानों के मुताबिक, चीन में हर दिन 5000 मौतें (covid deaths)और लगभग 10 लाख लोग संक्रमित (covid new cases) हो रहे हैं. ये भी अनुमान है कि यहां जनवरी के मध्य में और मार्च की शुरुआत में कोरोना की दो पीक लहर (Cases may peak) आ सकती है. जिसमें 20 लाख से ज्यादा लोगों की मौत और 23 करोड़ से अधिक आबादी के संक्रमित होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: Covid-19 situation in China : कोविड से कराह रहा है चीन... क्या भारत में भी आएगी 'तीसरी लहर?'
लंदन स्थित शोध फर्म एयरफिनिटी (Airfinity research) का दावा है कि आनेवाले दिनों में हर रोज कोरोना संक्रमण का मामला 37 लाख तक बढ़ सकता है, जो मार्च में हर दिन संक्रमण का आंकड़ा 42 लाख तक जा सकता है. वहीं, अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइनों के साथ ब्लड और दवाईयों की किल्लत ने परेशानी बढ़ा दी है.
वहीं, अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइनों के साथ ब्लड और दवाईयों की किल्लत ने परेशानी बढ़ा दी है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, China के शहर ग्वांगझू में हर दिन ब्लड की मांग को पूरा करने के लिए लगभग 1,200 ब्लड डोनर की जरूरत पड़ रही है.