Corona in China: दुनियाभर में लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुके 'कोरोना' ने चीन के शंघाई शहर में तबाही मचा रखी है. पूरी दुनिया की निगाहें अब शंघाई पर है, क्या चौथी लहर की शुरुआत शंघाई से शुरू हो गई है. हम आपको चीन के सबसे बड़े शहर और आर्थिक राजधानी शंघाई (Shanghai) में कोरोना के आंकड़े आगे बताएंगे.
शंघाई में कोरोना से अबतक कुल 87 लोगों की मौत
शंघाई से पिछले दिनों में कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें पुलिस सड़कों पर निकले लोगों को मार रही है. वीडियो में आई तस्वीरें विचलित करने वाली है और शहर के हालात किस कदर खराब हैं, वहीं एक वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से पुलिस लोगों को कैद कर रही है. वहीं सड़कों पर लोग कोरोना के कहर से बचने के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है. करीब 2.6 करोड़ की आबादी वाले चीन के शंघाई में कोरोना से अबतक कुल 87 लोगों की मौत हुई है. इन आकंड़ो ने दुनिया में खौफ पैदा कर दिया है.
शंघाई से आ रहे हैं कोरोना के डरावने आंकड़े
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को 55 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई. इससे पहले एक दिन में कोरोना से एक दिन में 12 मौतें हुई थी. रविवार को सामने आए आकंड़ें बताते हैं कि शंघाई में कोरोना किस तरह से लोगों को अपनी चपेट में ला रहा है. हालांकि इन आंकड़ों की विश्वसनीयता को लेकर चीन पर सवाल उठ रहे हैं. कोरोना के कहर को देखते हुए चीन की राजधानी बीजिंग में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है. कोरोना लेवल डॉट कॉम के मुताबिक 21 अप्रैल को शंघाई में कोरोना के 35079 केस सामने आए.
ये भी पढ़ें: Delhi Building Collapses: NDRF ने दीवार काटकर मजदूरों की बचाई जान
5 दिनों के आंकड़ों से पूरी दुनिया में डर
वहीं 22 अप्रैल को 37714 केस, 23 अप्रैल को 39064, 24 अप्रैल को 42381 और 25 अप्रैल को 43782 कोरोना केस सामने आए. पिछले 5 दिनों में आए ये आंकड़े पूरे दुनिया को इसलिए डरा रहे हैं कि क्योंकि शंघाई की हालत पूरे दुनिया की अर्थव्यवस्था को चौपट कर सकती है, सोमवार शाम 7 बजे के आंकड़े के मुताबिक शंघाई शहर में प्रति 760 नागिरक में से एक बीमार है. आपको बता दें कि शंघाई में 700 विदेशी कंपनियों के हेडक्वार्टर हैं, जिसका बुरा असर पड़ा है.