Corona in China: चीन (China)के झेजियांग (Zhejiang) प्रांत में हर दिन करीब 10 लाख कोरोना (one million case) के मामले सामने आ रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि यहां जल्द ही दोगुने केस यानी 20 लाख ( 2 million corona) मामले आ सकते हैं. हालांकि यहां कोरोना से मौत के आंकड़े रिकॉर्ड नहीं किए जा रहे हैं. इससे हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच विशेषज्ञों ने वैक्सीनेशन (vaccination) पर जोर देते हुए एक और बूस्टर डोज (booster dose) लगाने की सलाह दी है. दरअसल चीन की स्टेट काउंसिल की संयुक्त महामारी टीम ने ये सलाह दी है.
चीन की स्टेट काउंसिल के संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण विभाग के एक्सपर्टस ने रविवार को वैक्सीनेशन को लेकर जनता के सवालों के जवाब दिए और कहा कि COVID-19 से संक्रमित लोगों को अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दूसरा बूस्टर शॉट लेना जरूरी हो गया है. संयुक्त टीम ने कहा कि जो लोग COVID-19 से संक्रमित हो गए हैं, उन्हें संक्रमण के कम से कम छह महीने बाद चौथा डोज लेना चाहिए. इस दौरान अलग-अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले शॉट्स या ओमिक्रोन वायरस के खिलाफ क्रॉस इम्युनिटी देने वाले डोज को तरजीह देनी चाहिए.