Corona New Variant: कोरोना की चौधी लहर की आशंका के बीच एक चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. साउथ अफ्रीका (South Africa) के वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमिक्रॉन (Omicron) के कई नए वेरिएंट लोगों में मौजूद पहले की एंटीबॉडीज (Antibodies) को भी चकमा दे सकते हैं. हालांकि इन वैज्ञानिकों का मानना है कि जिन लोगों को वैक्सीन लगी है उनके ब्लड में ये वायरस ज्यादा असर नहीं दिखा पाएंगे.
वैक्सीन नहीं लेने वालों में एंटीबॉडीज की संख्या 8 गुना कम
कई संस्थानों के वैज्ञानिकों ने मिलकर ओमिक्रॉन बीए.4 और बीए. 5 वेरिएंट का अध्ययन किया. इसे पिछले महीने WHO ने मॉनिटरिंग लिस्ट में शामिल किया था. अध्ययन के दौरान 39 ऐसे लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया जो पहले भी ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुके थे. इनमें से 15 को कोरोना वैक्सीन भी लगी थी. 8 लोगों को फाइजर का शॉट दिया गया था, 7 को जॉनसन ऐंड जॉनसन और 24 ऐसे लोग थे जिन्हें कोई वैक्सीन नहीं लगी थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बिल्डर की हत्या से सनसनी, DCP ऑफिस कुछ दूरी पर हुई घटना
इस अध्ययन में कहा गया, 'जिन लोगों को वैक्सीन लगी है उनमें पांच गुना ज्यादा प्रतिरोधक क्षमता है और वे ज्यादा सुरक्षित हैं.' जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी थी उनमें एंटीबॉडीज की संख्या भी 8 गुना कम थी.ये भी बीए.1 से संक्रमित हो चुके थे लेकिन इनमें बीए.4 और बीए.5 से लड़ने की क्षमता बेहद कम थी. अधिकारियों और वैज्ञानिकों का कहना है कि साउथ अफ्रीका में कोरोना की पांचवी लहर समय से पहले ही आने वाली है. बता दें कि साउथ अफ्रीका की 6 करोड़ की आबादी में अभी केवल 30 फीसदी को ही टीका लग पाया है.