Corona in Britain: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप एक बार फिर से गहराता जा रहा है. इस बीच ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए रविवार से वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड (Wales, Scotland and Northern Ireland) में नए सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. इसमें वर्क फ्रॉम होम, बड़े कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए फेस मास्क और कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र जैसे नियम लागू हैं.
ये भी पढें: प्रीकॉशन डोज लगवाने के लिए बुजुर्गों को देना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी कैबिनेट ने सोमवार से कोरोना संक्रमण के नए और ताजा आंकड़ों की समीक्षा कर सकती है. इस बीच वेल्स में रविवार से नाइट क्लब्स बंद रहेंगे और पब, रेस्त्रां और सिनमाघरों में अधिकतम 6 लोगों को एक साथ बैठने की इजाजत रहेगी. हालांकि शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या 122,186 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई थी.