Corona in china : चीन में कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों (Corona related restrictions) को पूरी तरह से खत्म कर देने के बाद हालात लगातार खराब होते जा रहें है. इस संबंध में महामारी विज्ञान के एक जानकार एरिक फिडल डिंग (EpidemiologistEric Feigl-Ding) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चीन के अस्पताल में लाशों का अंबार (pile of dead bodies) लगा है.
एरिक के मुताबिक अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो जल्द ही धरती का 10 प्रतिशत हिस्सा कोरोना संक्रमित (10% corona infected) हो जाएगा. एरिक ने ये भी दावा किया है कि ये सभी मौतें एक ही रात में हुई है. ट्विटर पर करीब 20 पोस्ट की इस थ्रेड में उन्होंने यहां पर तेजी से फैलते कोरोना और असहाय होते सिस्टम के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा कि आलम यह है कि लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है.संक्रमित हो रहा है होता रहे, जो मर रहा है मरता रहे.. ऐसे में पूरी दुनिया खतरे में है.