Corona: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर कोरोना वायरस (Virus origin) की उत्पत्ति और इससे चीन के संबंध की चर्चा तेज हो गई है. गुरुवार को जेनेवा में मीडिया से बात करते हुए WHO प्रमुख ने दावा किया कि चीन के पास कोविड की उत्पत्ति का डेटा है जो उसने अभी तक दुनिया से शेयर नहीं किया है. कोविड से निपटने और उसके पूरी तरह से रोकथाम के लिए उनको चीन से इसकी उत्पत्ति से जुड़ा पूरा डाटा चाहिए.
ये भी पढ़ें: Sri Lanka-China: एहसानों को भूल भारत को दगा देगा श्रीलंका! चीन को रडार बेस बनाने की दे सकता है इजाजत
दरअसल, कोविड की उत्पत्ति को लेकर कई थ्योरी सामने आई है. WHO की तकनीकी प्रमुख ने भी कहा कि नया डेटा इस बात के संकेत देता है कि तीन साल पहले चीन में ऐसा कुछ हुआ कि कोरोना वायरस पैदा हुआ, लेकिन वह इसके प्रमाण देता हुआ नहीं दिखता. इसलिए हमने चीन से इससे रिलेटेड डेटा शेयर करने को कहा है.