कोरोना (Corona) के मोर्चे पर यूरोप (Europe) के लिए बड़ी राहत की ख़बर है. WHO के यूरोप निदेशक हंस क्लूज (Hans Kluge) ने संभावना जताई है कि यूरोप महामारी के अंत की ओर बढ़ रहा है. क्लूज ने कहा कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने यूरोपीय देशों में महामारी को एक नए चरण में भेज दिया है और जल्द यूरोप में कोरोना समाप्त हो सकता है.
ये भी देखें । कोरोना केसों में कमी, फिर भी 24 घंटे में 3 लाख के ऊपर नए केस
हालांकि, न्यूज़ एजेंसी AFP से बातचीत में उन्होंने ये आशंका भी जताई कि मार्च तक ओमिक्रॉन 60 प्रतिशत यूरोपिय लोगों को संक्रमित कर सकता है. क्लूज के मुताबिक मार्च के कुछ हफ्तों बाद ही ग्लोबल इम्यूनिटी डेवलप हो जाएगी जो महामारी से लड़ने में कारगर साबित होगी.