कोरोना संकट के बीच चीन से एक डराने वाला वीडियो सामने आया है. हॉलिवुड की किसी फिल्म जैसे दृश्य में, एक कतार में रखे गए मेटल बॉक्स दिखाई दे रहे हैं. इन बक्सों में, बसों से लाकर कोविड पॉजिटिव लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है. चीन के एक कोविड क्वारंटीन सेंटर (Covid Quarantine Centre) की यह सच्चाई किसी बुरे सपने से कम नहीं.
कोविड संकट के बीच, यूजर @songpinganq के ट्वीट किए गए एक वीडियो ने चीन के खौफनाक सच को सामने ला दिया है.
चीन ने अपनी "जीरो कोविड" पॉलिसी ("zero Covid" policy) के तहत नागरिकों पर कई सख्त नियम लगाए हैं. लाखों लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है, ताकि बीजिंग में अगले महीने होने जा रहे विंटर ओलंपिक (Winter Olympics) का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके.
डेली मेल की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर मोहल्ले का एक भी शख्स कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो सभी को इन छोटे छोटे बक्सों में दो हफ्ते तक रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इन बक्सों में लकड़ी का एक बेड और एक शौचालय है. प्रेग्नेंट महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के साथ भी ऐसा किया जा रहा है.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कुछ इलाकों में, स्थानीय निवासियों ने जानकारी दी है कि मध्यरात्रि के बाद उन्हें अपने घर छोड़कर क्वारंटीन सेंटर जाना होता है.