चीन (China) की राजधानी में कोरोना (Corona virus) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से सरकार को चिंता में डाल दिया. इसी बीच चीन की शंघाई शहर से एक आजीबोगरीब ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर सभी हैरान है. यहां एक कोरोना मरीज को मृत समझकर जब उसे बैग में पैक कर दिया गया लेकिन अचानक वह मरीज जिंदा हो गया.
दरअसल, यह घटना चीन के शंघाई की है. द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां के अस्पताल के कर्मचारियों ने इलाज कराने आए एक बुजुर्ग शख्स को मृत समझकर उसे बॉडी बैग में पैक कर दिया.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिर बॉडी बैग को शव वाहन में रखकर श्मशान घाट की ओर रवाना कर दिया. लेकिन इस बीच जब कुछ लोगों ने बॉडी बैग खोला तो उनके होश उड़ गए क्योंकि वह मरीज अचानक जीवित हो उठा. रिपोर्ट के मुताबिक यह सब तब हुआ जब उस अस्पताल ने मरीज को यह कहते हुए डिस्चार्ज कर दिया कि मरीज की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: XE Variant in India: भारत में कोरोना के XE वेरिएंट की पुष्टि, 'अलर्ट मोड' पर केंद्र