DHL Cargo Plane Crash: सेंट्रल अमेरिका में मौजूद देश कोस्टा रिका (Costa Rica) में खतरनाक प्लेन हादसा हो गया. गुरुवार को इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक कार्गो विमान के दो टुकड़े हो गए. दरअसल प्लेन हादसा होना नई बात नहीं है, मगर प्लेन का दो पार्ट में बंट जाने जैसा नजारा आमतौर पर देखने को नहीं मिलता. यह हादसा कोस्टा रिका के जुआन सैनटामारिया (Juan Santa Maria) इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ.
DHL के कार्गो प्लेन में कुछ टेक्निकल समस्या आई थी, जिसके बाद जुआन सैनटामारिया एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसी दौरान प्लेन के दो टुकड़े हो गए. हालांकि इस विमान में कोई भी यात्री सवार नहीं था. कार्गो प्लेन में सिर्फ दो क्रू मेंबर मौजूद थे. जिनको किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है और उनकी हालत ठीक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Airport पर टला बड़ा हादसा, बिजली के खंभे से टकराई SpiceJet की फ्लाइट