China: चीन में बुधवार को एक व्यक्ति और उसकी प्रेमिका को फांसी दी गई है. दोनों को दो बच्चों की हत्या का दोषी पाया गया. दरअसल, झांग बो और ये चेंगचेन ने दक्षिण पश्चिम चीन के चोंगकिंग में एक ऊंचे अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से 12 साल की लड़की झांग रुइशू और एक साल के लड़के झांग यांगरुई को फेंका, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई. ये घटना साल 2020 की है.
बता दें कि दोनों बच्चे झांग बो के थे. इस मामले में साल 2021 में दोनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई. बुधवार को दोनों को फांसी दे दी गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो बच्चों के पिता झांग बो का ये चेंगचेन के साथ अफेयर था, लेकिन चेंगचेन बच्चों को साथ लेकर नहीं रहना चाहती थी. इसके बाद दोनों ने मिलकर बच्चों की हत्या की योजना बनाई. बता दें कि झांग बो पर अपने ही बच्चों की हत्या और उसकी प्रेमिका पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था.
इसे भी पढ़ें- Republic Day: आपको भी जोश से भर देगा बर्फीले इलाकों में ITBP के जवानों का ये जज्बा, देखें Video