Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं. अब जेल में बंद इमरान खान को कोर्ट ने समन (summoned) जारी किया है. अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को गैर-इस्लामिक निकाह (‘un-Islamic’ marriage case) करने के मामले में पेश होने का कहा है.
'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद की कोर्ट ने कहा कि- इमरान खान ने बुशरा बीबी के साथ ‘गैर-इस्लामिक’ निकाह किया है. इसी मामले में कोर्ट ने उन्हें 25 सितंबर को तलब किया है. सिविल जज कुदरतुल्लाह ने अटक जेल अधीक्षक को लिखे एक आदेश में यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि इमरान खान को अदालत के सामने पेश किया जाए.
यहां भी क्लिक करें: Pakistan Election : पाकिस्तान में जनवरी में होंगे आम चुनाव, ECP ने की घोषणा
बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल में बंद हैं. खान को 5 अगस्त को उनके लाहौर स्थित ज़मान पार्क आवास से गिरफ्तार किया गया था.