Covid: कोरोना अब सिर्फ चीन (china) में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी तहलका मचाना शुरू कर दिया है. जापान (japan) में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 73 हजार नए केस आए हैं. वहीं 315 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अमेरिका (USA) में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. यहां 24 घंटे में 65,221 मामले दर्ज किए गए. वहीं ब्राजील (Brazil) में 48,861 केस और जर्मनी (Germany) में 32,934 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO की COVID-19 रिस्पांस टीम के महामारी एक्सपर्ट ने दावा किया है कि दुनिया भर में हर सप्ताह 8 हजार से 10 हजार लोगों की जान कोरोना की वजह से जा रही है.
यह भी पढ़ें: COVID-19: केंद्र सरकार ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, कहा- ऑक्सीजन और वेंटिलेटर रखें तैयार