दुनियाभर में कोहराम मचानेवाले कोरोना वायरस (Corona Virus) की उत्पत्ति (Origin) को लेकर चीन पर सवाल उठते रहे हैं. अब अमेरिकी ऊर्जा विभाग की एक रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि कोरोना वायरस चीन (China) की एक लैब (Lab) से ही उत्पन्न हुआ और दुनियाभर में फैल गया.
ये भी पढ़ें: Punjab Incident: '1000 लोगों को पूरा पंजाब नहीं मान सकते', अमृतपाल और अजनाला थाने पर हमले पर बोले CM मान
वॉल स्ट्रीट जनरल के मुताबिक, व्हाइट हाउस और अमेरिकी संसद के प्रमुख सदस्यों को सौंपी गई एनर्जी डिपार्टमेंट की एक खुफिया रिपोर्ट में ये आशंका जताई गई है. एजेंसी के पास बेहतरीन साइंटिफिक एक्सपर्ट होने की वजह से इस रिपोर्ट को बेहद अहम माना जा रहा है. बता दें कि पहले भी कई रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा चुके हैं कि कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब से ही उत्पन्न हुआ है. लेकिन चीन इन आरोपों को लगातार खारिज करता रहा है.