WHO चीफ ट्रेडॉस गेब्रेयेसिस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने माना है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) चीन (China) की वुहान लैब (Wuhan Laboratory) से ही लीक हुआ. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक एक यूरोपीय नेता से निजी बातचीत में WHO चीफ ने आशंका जताई कि कोरोना वायरस वुहान लैब में किसी दुर्घटना से फैला हो सकता है. हालांकि, डेली मेल की रिपोर्ट में यूरोपीय नेता के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. मालूम हो कि ये पहला मौका है जब WHO की ओर से ऐसे किसी तथ्य को स्वीकारने की ख़बर आई है.
ये भी देखें । Washington DC Firing: म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान फायरिंग में बच्चे की मौत, पुलिस अधिकारी भी घायल
WHO के एक विशेष पैनल ने 2021 में इस बात को स्वीकारा था कि चीन कोरोना वायरस के उद्भव की जांच करने में मदद नहीं कर रहा है. कई अन्य देश भी कोरोना वायरस के लिए चीन को ही जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. इससे पहले ट्रेडॉस गेब्रेयेसिस कह चुके हैं कि कोरोना वायरस के उद्भव को पता करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है. उन्होंने कहा था कि जितनी देर इसके उद्भव को जानने में लगेगी, उतना ही हमारे लिए इस वायरस को समझना कठिन हो जाएगा.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें