Covid in China: चीन कोरोना संक्रमण खत्म करने के लिए 'जीरो कोविड' रणनीति अपना रहा है. लेकिन इसकी तस्वीर भयावह है. यह तस्वीर चीन के शंघाई (Shanghai) शहर की है. यहां पुलिस लोगों को पकड़-पकड़ कर क्वारंटीन (Quarantine) के लिए ले जा रही है. लोग चिल्ला रहे हैं, रो रहे हैं, लेकिन चीनी पुलिस (Police) उन्हें ले जा रही है. दरअसल चीन का फाइनेंशियल हब कहा जाने वाला शहर शंघाई इस वक्त कोरोना (Corona pandemic) का प्रचंड मार झेल रहा है. लगभग 26 मिलियन लोगों को लॉकडाउन (Lockdown) में धकेल दिया गया है. खबर है कि वहां लोगों के लिए भुखमरी के हालात बनते जा रहे हैं.
Twitter पर कई ऐसे वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें ऐसे लोग दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें अपने घरों से बाहर निकलने से रोक दिया गया था, वे मदद के लिए अपनी खिड़कियों से चिल्ला रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में दावा किया गया है कि शंघाई के निवासियों ने भयावह स्थिति का सामना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: क्या हुआ तेरा वादा! भरोसा देकर भी Sri Lanka और Pakistan को कर्ज नहीं दे रहा China, दिया धोखा?
चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई ने बुधवार को पहले ही चेतावनी दी थी कि जो कोई भी कोविड -19 लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा.