Covid lockdown in China: चीन में एक बार फिर कोरोना की मार लौट आई है. यहां एक दिन में 5280 नए कोरोना केस मिले. नई कोरोना लहर के कारण चीन के 10 शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. चीन की जिनपिंग (Xi Jinping) सरकार ने सोमवार को दक्षिणी चीन (South China) के तकनीकी हब शेनजेन में सख्त लॉकडाउन लगाने का एलान किया है. इससे शहर के करीब 1 करोड़ 70 लाख लोग अब अपने घरों में बंद रहेंगे. स्थानीय प्रशासन ने यह कदम तब उठाया जब जिले में एक ही दिन में 66 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह शहर हॉन्गकॉन्ग से सीमा साझा करता है.
बीते एक सप्ताह में बीजिंग, शंघाई समेत ग्वांगडोंग, जिआंग्सु, शेडोंग और झेजियांग प्रांतों में कोविड के नए मामले सामने आए हैं. उधर, WHO ने दुनिया को चेताया है कि डेल्टा व ओमिक्रॉन वैरिएंट से मिलकर विकसित हो रहा नया वैरिएंट चौथी लहर ला सकता है.
बता दें चीन में 2019 में कोरोना का पहला केस मिला था. इसके बाद से चीन कड़ाई से जीरो कोविड पॉलिसी का पालन करा रहा है. इसके तहत किसी क्षेत्र में केस आने पर लॉकडाउन, कड़े यात्रा प्रतिबंध और बड़े स्तर पर टेस्टिंग जैसे कदम उठाए जाते हैं.