Crime in US: अमेरिका (United States) के शिकागो (Chicago) में एक और भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. हाल ही में अमेरिका में इसी तरह की चार घटनाएं सामने आई हैं. ताजा घटना में हैदराबाद के रहने वाले शख्स पर कथित तौर पर कई हथियारबंद लुटेरों ने हमला किया और उसका फोन छीन लिया. वीडियो में पीड़ित के आपबीती सुनाते समय बहुत खून बहता हुआ देखा गया.
हमले के बाद शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) ने कहा कि वह पीड़ित और उसकी पत्नी के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.
शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "वाणिज्य दूतावास भारत में सैयद मजाहिर अली और उनकी पत्नी सैयदा रुकिया फातिमा रजवी के संपर्क में है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है." दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों से भी संपर्क किया है जो मामले की जांच कर रहे हैं.
King Charles III: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय कैंसर से पीड़ित, बकिंघम पैलेस ने दी जानकारी