अमेरिका (America) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने बच्ची को ट्रेन की पटरी पर धक्का दे दिया. गनीमत ये रही कि उस वक्त ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही थी और बच्ची को बचा लिया गया. बच्ची की उम्र 3 साल है. बीते 28 दिसंबर को हुआ ये मामला अमेरिका के ओरेगॉन (Oregon) का बताया जा रहा है. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई.
ये भी देखें: इंजीनियर की समुद्र में डूबने से मौत, मातम में बदला नए साल का जश्न
बच्ची को धक्का देने वाली महिला की भी पहचान कर ली गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 32 वर्षीय ब्रियाना लेस वर्कमैन पर फर्स्ट-डिग्री हमले की कोशिश के साथ साथ, थर्ड-डिग्री हमले, सार्वजनिक परिवहन में हस्तक्षेप, अव्यवस्थित आचरण और लापरवाही से दूसरे शख्स को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है.
ये भी देखें: प्लास्टिक की थैलियों में रसोई गैस, पाकिस्तान की कंगाली का वीडियो हुआ वायरल