यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा (Emine Dzhaparova) चार दिवसीय भारत दौरे पर आई हैं, जहां उन्होंने 'इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स' को संबोधित करते भारत को नसीहत दी है. चीन और पाकिस्तान का नाम लेकर यूक्रेन की उप विदेश मंत्री ने कहा कि- भारत को भी पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान से दिक्कतें हैं. 'क्रीमिया मामला' भारत के लिए एक सबक है. जब भी किसी को गलती की सजा नहीं दी जाती है और उसे रोका ना जाए तो वो बड़ा हो जाता है.
'भारत उन दुश्मनों को पहचाने जो सोचते हैं कि वो कुछ भी गलत करके बच निकल जाएंगे.' इस दौरान झापरोवा ये भी कहा कि वो भारत के साथ नया रिश्ता शुरू करना चाहते हैं. झापरोवा ने भारत के NSA अजीत डोभाल यूक्रेन का दौरा करने का न्यौता भी दिया.
यहां भी क्लिक करें: India-China: डोकलाम के पास चीन लगातार बढ़ा रहा सैनिकों की संख्या, भारतीय सेना ने भी तैनाती बढ़ाई