एलन मस्क ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो पर लोगों के बोलने की आजादी को दबाने का आरोप लगाया और इसे शर्मनाक बताया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा सरकार ने हाल ही में एक आदेश में कहा कि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस के रेगुलेटरी कंट्रोल के लिए सरकार के साथ औपचारिक रूप से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा.
ट्रूडो सरकार के इसी आदेश बाद SpaceX के फाउंडर और CEO एलन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो की आलोचना की है. कनाडा सरकार के इस फैसले पर जर्नलिस्ट और राइटर ग्लेन ग्रीनवाल्ड ने भी एक पोस्ट शेयर किया जिसमें ट्रूडो के आदेश को दुनिया की सबसे दमनकारी ऑनलाइन सेंसरशिप स्कीम में से एक बताया. बता दें कि इसी पोस्ट पर एलन मस्क ने अपना रिएक्शन दिया.
बता दें कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो इन दिनों चौतरफा निंदा का सामना कर रहे हैं. दरअसल, ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव कायम है. भारत पर लगाए आरोपों के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी कनाडा को आड़े हाथ लिया था.
UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में दिनदहाड़े खूनी झड़प, 6 की मौत और कई अन्य घायल