Cuba fire rages at fuel storage port: क्यूबा के मतन्जास शहर में कच्चे तेल के भंडारण टैंक पर आकाशीय बिजली (lightning) गिरने के कारण भीषण आग लग गई, जिसके चलते इसने अन्य टैंक को भी चपेट में ले लिया. शुक्रवार को हुई इस घटना में लगभग 80 लोग घायल (80 injured, 17 missing) हुए जबकि 17 दमकलकर्मी लापता हैं. हालांकि इस हादसे में एक शख्स की मौत भी हुई है. बिजली गिरने के बाद कम से कम चार धमाकों की आवाज सुनी गई.
क्यूबा ने तेल क्षेत्र में अनुभव रखने वाले मित्र देशों के अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट से मदद मांगी. जिसके बाद मैक्सिको और वेनेजुएला (Mexico and Venezuela) ने आग पर काबू पाने में मदद करने के लिए अपनी कई टीमें भेजीं और अमेरिकी (America) ने भी तकनीकी सलाह दी.
आग बुझाने में सैन्य हेलीकाप्टरों को लगाया गया था. बड़ी संख्या में दमकलकर्मी आग बुझाने में घंटों जूझते दिखाई दिए. यह दुर्घटना ऐसे समय हुई है जब क्यूबा गंभीर ईंधन संकट से गुजर रहा है. क्यूबा रोजाना ब्लैकआउट और ईंधन की कमी से जूझ रहा है.