पश्चिम एशियाई देश तुर्किये (तुर्की) में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. वोटिंग के फर्स्ट फेज के बाद एक ओपिनियन पोल में कहा गया है कि मौजूदा राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) की हार हो रही है. वहां उनका मुकाबला विपक्षी नेता कमाल केलिकदारोग्लू के साथ है.
ये भी पढ़े:क्या पाकिस्तान में लगेगी इमरजेंसी? शहबाज कैबिनेट ने बुलाई बैठक
भूकंप से बर्बादी, बढ़ती बेरोजगारी के कारण बदल सकती है सत्ता!
तुर्किये के वर्तमान राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन का रवैया भारत विरोधी रहा है और वह पाकिस्तान समर्थक के तौर पर जाने जाते हैं. तुर्किये में वह पिछले 20 साल सत्ता में हैं.एर्दोगन की हार की बड़ी वजह तुर्किये में इसी साल 6 फरवरी को आया 7.8 तीव्रता का भूकंप (Turkiye earthquake) माना जा रहा है. जिसके कारण तुर्किये के 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा.