आतंकी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दाऊद के भांजे और हसीना पारकर के बेटे अली शाह (Haseena Parkar Son Ali Shah) ने जांच एजेंसी NIA के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अली शाह के मुताबिक दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान की एक पठान लड़की से दूसरी शादी (Dawood Ibrahim Remarried pak pathan girl) कर ली है, लेकिन पहली पत्नी महजबीन को तलाक नहीं दिया है. अली शाह से NIA ने सितंबर में पूछताछ की थी, जिसमें अली शाह ने बताया था कि वो दुबई में दाऊद की पहली पत्नी महजबीन (Dawood First Wife Mehjabeen) से मिला था और उन्होंने ये बात बताई थी.
जांच एजेंसी के सूत्रों से ऐसी खबरें हैं कि पूछताछ में अली शाह ने ये भी बताया कि दाऊद कराची में है और उसकी पहली पत्नी वॉट्सएप कॉल के ज़रिए हिंदुस्तान में अपने रिश्तेदारों से बात करती है.
यहां भी क्लिक करें: Pakistan: 'कंगाली' के बाद पाकिस्तान के PM के बदले सुर, कहा- सबक सीख चुके हैं हम, पीएम मोदी से की अपील