Bilawal Bhutto Zardari On India: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने बुधवार को उम्मीद जताई कि एक दिन आएगा जब भारत और पाकिस्तान कूटनीतिक और आर्थिक तौर पर साथ जुड़ेंगे. दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच (WEF) से अलग एक कार्यक्रम में बिलावल ने ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा, 'आज नहीं तो कल, वो दिन तो आना ही है. उस दिन हम अपनी पूरी आर्थिक संभावनाओं को खोल सकेंगे और समृद्धि का फल मिल कर चखेंगे.' इस दौरान जरदारी ने जोर देकर कहा कि 'पाकिस्तान अपने राष्ट्रीय हितों से कभी समझौता नहीं करेगा.'
ये भी पढ़ें| Dawood Ibrahim हर महीने अपने रिश्तेदारों को भेजता था 10-10 लाख रु, ED की जांच में डॉन पर बड़ा खुलासा
हालांकि जरदारी दावोस में भी कश्मीर का राग अलापना नहीं भूले. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार से यासीन मलिक को रिहा करने की भी अपील की.