Earthquake In China: चीन (China) के सिचुआन प्रांत (Sichuan Province) में 6.5 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) सोमवार को आया जिसमें 46 लोगों की मौत हो गयी. भूकंप में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि सबकुछ तहस नहस हो गया. यहां कई इमारतें (Buildings) मलबे में तब्दील हो गई हैं. अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों को बाहर निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.
भूकंप का केंद्र लुडिंग काउंटी बताया जा रहा है जो इस वक्त कोरोना के बढ़ते मामलों से भी जूझ रहा है. भूकंप इतना जोरदार था कि बड़ी बड़ी इमारते भी उसके झटके को सहन नहीं कर सकीं और पल भर में जमीदोज हो गईं. हर तरफ तबाही और बर्बादी का मंजर नजर आ रहा है. कहीं इमारतों का मलबा नजर आ रहा है तो कहीं सड़कों पर दरारें पड़ी दिख रही हैं. जगह-जगह चट्टानें भी टूटकर सड़कों पर गिर गईं. तो वहीं, रिहायशी इलाकों में इमारतों के मलबे में लोग दब गए. बिजली के खंभे टूटने से कई हजार घरों में बिजली गुल हो गई. राहत और बचाव के लिए करीब फायर ब्रिगेड की 1100 टीमें लगाई गई हैं. इसके साथ 50 सदस्यीय आपातकालीन बचाव दल की भी तैनाती कर दी गई है. राहत और बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है.
Video Viral: राजस्थान में मंदिर की छत पर शराब पार्टी, धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष पर आयोजन का आरोप
बीजिंग के समयानुसार भूकंप दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर आया. भूकंप के दौरान ज्यादातर बच्चे अपने स्कूलों में थे. इन बच्चों को निकाला जा रहा था.इस वक्त बच्चों को सिखाया गया आपातकालीन बचाव काम आया. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे बच्चे भाग कर इमारत से बाहर खुले में जा रहे हैं. कुछ बच्चे तो टेबुल के नीचे भी छिप गये