Delhi News: भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक राजविंदर सिंह (Rajwinder Singh) को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 30 नवंबर तक न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया गया. राजविंदर पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्वीन्सलैण्ड शहर (Queensland city) में एक महिला की हत्या (Murder) करने का आरोप है. राजविंदर इनिसफेल में बतौर नर्स काम करता था. कोर्डिंगले की हत्या करने के दो दिन बाद ही वह अपनी पत्नी और दो बच्चे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया से भाग गया था. इसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का ईनाम था.
CBI और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों की ओर से साझा की गई जानकारी के आधार पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ इकाई ने शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे जीटी करनाल रोड से पकड़ा. अब राजविंदर सिंह को शुक्रवार को 5 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: China Corona virus: चीन में बेकाबू हुआ कोरोना, लगातार दूसरे दिन आए रिकॉर्ड केस
दरअसल इंटरपोल ने 38 साल के राजविंदर सिंह के खिलाफ एक ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया था, जिसके बाद पटियाला हाउस अदालत ने उसके खिलाफ 21 नवंबर को प्रत्यर्पण अधिनियम के तहत गैर जमानती वारंट जारी किया था.
बता दें अक्टूबर 2018 में 24 साल की त्योह कोर्डिंगले अपने कुत्ते को क्वींसलैंड के वांगेटी बीच पर टहलाने निकली थी, जब उनकी हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें: Amit Shah: गुजरात चुनाव में 'दंगे' की एंट्री! अमित शाह बोले- 2002 में 'उन्हें' सबक सिखाया