बांग्लादेश में डेंगू से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1000 के पार पहुंच गया है. बांग्लादेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में डेंगू के 2 लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है और मौत का आंकड़ा पिछले हर साल से बेहद ज्यादा है. मृतकों में युवा और कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं.
बात अगर बीते साल की करें तो ये मौत का आंकड़ा 281 दर्ज किया गया था लेकिन इस साल ये आंकड़ा 5 गुना बढ़ गया है. वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया कि बांग्लादेश में हुई अनियमित बारिश और तापमान के लगातार गर्म बने रहने की वजह से मच्छरों की तादाद तेजी से बढी और डेंगू के हालात बेकाबू हुए हैं.
वहीं प्रशासन ने लोगों से पूरी सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि वो अपना पूरा ध्यान रखें और लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सीय सहायता लें. ढाका के जहांगीरनगर यूनिवर्सिटी में जूलॉजी के प्रोफेसर कबीरुल बशर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस साल डेंगू का प्रकोप कई देशों में देखने को मिला है. प्रोफेसर कबीरुल बशर बोले कि, "बांग्लादेश ही नहीं बल्कि कई ट्रॉपिकल और सब ट्रॉपिकल देशों में डेंगू से हालात बदतर हुए हैं."
Dolphins die: ब्राजील के Amazon rainforest में 100 से ज्यादा डॉलफिन की मौत, ये है वजह