Dengue In Bangladesh: बांग्लादेश में डेंगू का कहर थम नहीं रहा है. सोमवार को आए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में डेंगू से 6 और लोगों की मौत हो गई, जबकि इस दौरान 1291 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने यह जानकारी दी है.
बता दें कि बांग्लादेश में इस साल जनवरी से अब तक आए डेंगू के मामले 3 लाख से ज्यादा पहुंच गए हैं. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 1549 हो गई है. वहीं, बांग्लादेश में सितंबर के महीने में डेंगू के मामलों में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई, जिसमें 79,598 नए संक्रमण और 396 मौतें दर्ज की गईं.