Canada की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भारतीय मूल के एक भगोड़ा का नाम भी शामिल किया गया है. हम बात कर रहे हैं धरम सिंह धालीवाल की. जिसपर अपनी पत्नी पवनप्रीत कौर की हत्या का आरोप है. इसी सिलसिले में भारतीय मूल के भगोड़े धालीवाल को कनाडा ने 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में रखा है. धालीवाल की गिरफ्तारी के लिए कोई भी सूचना देने वाले व्यक्ति को 50,000 कनाडाई डॉलर यानी 30 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की गई है.
धालीवाल को कनाडा के मिसिसॉगा (ओंटारियो) का निवासी बताया जाता है. उसे कनाडाई पुलिस ने एक 'सशस्त्र और खतरनाक' अपराधी घोषित किया है. कनाडा पुलिस के मुताबिक, धरम सिंह के ग्रेटर टोरंटो एरिया, विन्निपेग, वैंकूवर/लोअर मेनलैंड और भारत में कनेक्शन हैं. पील क्षेत्रीय पुलिस फर्स्ट-डिग्री हत्या के लिए धरम धालीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है.
धरम धालीवाल को BOLO (बी ऑन द लुक आउट) प्रोग्राम पर रखा गया है. ये गंभीर अपराधों के लिए वाटेंड व्यक्तियों के लिए है. इस प्रोग्राम के तहत कनाडा के मोस्ट वांटेड संदिग्धों की तलाश में नागरिकों को शामिल करने के लिए सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल पवनप्रीत कौर की दिसंबर 2022 मेंब्रैम्पटन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या से कुछ महीनों पहले, धालीवाल पर कौर के खिलाफ घरेलू-संबंधित अपराधों का आरोप लगाया गया था. धालीवाल ने पुलिस से बचने के लिए कौर की हत्या से पहले आत्महत्या की साजिश भी रची थी. कनाडा पुलिस की विज्ञप्ति में कहा गया है, 'धरम धालीवाल जानबूझकर सितंबर 2022 में लापता हो गया, लेकिन जांच सेपता चला है कि ये पवनप्रीत कौर की हत्या की योजना का हिस्सा था.
ये भी पढ़ें: Khalistan समर्थक Amritpal Singh लड़ेगा चुनाव, पंजाब की इस सीट से ठोकेगा ताल!