ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री (UK Prime Minister) की दौड़ में ऋषि सुनक और लिज ट्रस (Rishi Sunak Vs Liz Truss) के बीच सोमवार को लाइव डिबेट होगी. यही डिबेट ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री का फैसला करेगी. इसके बाद पोस्टल बैलेट पर वोटिंग होगी. इससे पहले ऋषि सुनक ने शनिवार को एक भाषण के दौरान कुछ कहा कि लोग कहने लगे कि ऋषि ने हार मान ली है. ऋषि सुनक ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं, मैं ब्रिटेन की पीएम की दौड़ में अंडरडॉग (Underdog) यानी दूसरों से कमजोर और हारने की आशंका वाला व्यक्ति हूं.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
ऋषि सुनक ने अपने कैंपेन 'रेडी फॉर ऋषि' के दौरान पूर्वी इंग्लैंड के ग्रांथम में अभियान भाषण देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि सदस्य एक विकल्प चाहते हैं और वे मुझे सुनने के लिए तैयार हैं. उन्होंने दोहराया कि वह सबके पसंदीदा नहीं थे, लेकिन अब दो उम्मीदवार बचे हैं और उनमें मैं भी हूं. बतादे कि पीएम रेस में बचे दोनों ही नेता बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की कैबिनेट के कद्दावर नेता रह चुके हैं और प्रधानमंत्री की रेस में अपनी दावेदारी जोर शोर से पेश कर रहे हैं.
अंतिम चरण में ट्रस ने दी मात
ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के लिए ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच सोमवार को लाइव डिबेट होगी. इससे पहले यूगव (YouGov) के हालिया सर्वे में प्रधानमंत्री की दौड़ में लिज़ ट्रस ने ऋषि सुनक पर 28 वोटों की बढ़त बना ली है. कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने गुरुवार को सुनक और ट्रस को पार्टी नेतृत्व के आखिरी चरण में पहुंचाने के लिए वोट किया था.
Smriti Irani की बेटी पर कांग्रेस ने लगाया अवैध Bar चलाने का आरोप, मंत्री ने कहा- ये अमेठी हार की खीज