PM Modi US Visit: अमेरिका के विदेश मंत्री हैं दिलजीत दोसांझ के फैन, बोले- हम उनके गानों पर नाचते हैं

Updated : Jun 24, 2023 20:33
|
Editorji News Desk

Diljit Dosanjh: संयुक्त राज्य अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamla Harris) और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने शुक्रवार (23 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के स्वागत में लिए लंच का आयोजन किया था. लेकिन इस दौरान विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जो कहा, वो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है और भारत के प्रति उनके प्यार को दर्शा रहा है. 

दरअसल, लंच कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद भारत और अमेरिका दोनों देशों के लोगों की मौजूदगी में अमिरेकी विदेश मंत्री  एंटनी ब्लिंकन भारत के मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वो अमेरिका में दोसांझ के गानों पर नाचते हैं

लोगों को सेबोधित करते हुए ब्लिंकन ने कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका में, भारत हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है. हम मिंडी कलिंग की कॉमेडी पर हंसते हैं और कोचेला में दिलजीत दोसांझ की धुन पर नाचते हैं.' विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आगे कहा कि अमेरिका और भारत अपरिहार्य साझेदार बन गए हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के सपने भी एक जैसे ही हैं. हम लोग अवसर पर भरोसा रखते हैं.'

यहां भी क्लिक करें: Biden के साथ साझा बयान में PM Modi बोले 'भारत के DNA में लोकतंत्र, किसी के साथ नहीं होता है भेदभाव'

ब्लिंकन ने आगे कहा कि- 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कौन हैं या हम कहां से आते हैं, हम अपने आप से कुछ और बना सकते हैं. अमेरिका और भारत की साझा आशाओं से भरे हैं'

बता दें कि पीएम मोदी 3 दिन के अमेरिका दौरे पर थे. जहां अमेरिका लोगों ने बड़े उत्साह से पीएम मोदी के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों देशों के बीच तकनीक से लेकर सुरक्षा तक कई अहम समझौते हुए. अमेरिका ने भारत के साथ मजबूत संबंधों पर जोर दिया. पीएम मोदी ने भी अपनी इस अमेरिकी यात्रा  को ऐतिहासिक बताया.

वहीं, ब्लिंकन से मिली इस तारीफ से प्रभावित होकर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ब्लिंकन के संबोधन की एक क्लिप साझा की. 

Antony Blinken

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?