वैसे तो व्हाइट हाउस (The White House) में दिवाली मनाने (Diwali Celebration) की परंपरा काफी पुरानी है, लेकिन इस बार बेहद ही खास अंदाज में दिवाली का जश्न मनाया गया. इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) ने भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में 200 से अधिक मशहूर भारतीय-अमेरिकी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: भारतीय मूल के Rishi Sunak होंगे ब्रिटेन के नए PM, पेनी मॉरडॉन्ट ने नाम वापस लिया
दिवाली समारोह के दौरान व्हाइट हाउस में कई सांस्कृति कार्यक्रम (Cultural Program) का भी आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली. खास बात ये है कि दिवाली जश्न में शामिल होने आए मेहमान भी पारंपरिक भारतीय पोशाक में नजर आए. इस मौके पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि एशिया के लोगों खासकर भारतीयों की वजह से अमेरिका तेजी से आगे बढ़ रहा है. इतना ही नहीं दिवाली के जश्न में शामिल होने के लिए बाइडेन ने लोगों का आभार भी जताया.
इसे भी पढ़ें: Korean Air Plane: लैंडिंग के वक्त घास में फंस गया कोरियन एअर का विमान, फिलीपीन हवाई अड्डा बंद
वहीं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवाली हमें इस बात को लेकर ताकीद करती है कि हम दुनिया में एक-दूसरे में और अपने आप में रोशनी देखें. उन्होंने कहा कि आज रात हम दुनियाभर के तमाम लोग मिलकर दीया जलाएंगे और बुराई पर अच्छाई, अज्ञान पर ज्ञान और अंधेरे पर प्रकाश की लड़ाई का जश्न मनाएंगे. बता दें कि व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की शुरुआत जॉर्ज बुश प्रशासन (George Bush Administration) के दौरान हुई थी.