Diwali in New York: दिवाली एक ऐसा त्योहार है जो खुद में हर्ष, उल्लास और ढ़ेरो खुशियों को समेटे हुए है. बेशक दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्योहार (Diwali festival) है. लेकिन इस शुभ दिन रौनक अमेरिका (America) तक अपनी छटा बिखेर रही है. अमेरिका में भी दिवाली की धूम होगी. न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स (New York Mayor Eric Adams) ने दिवाली पर पब्लिक स्कूल की छुट्टी की घोषणा की है. न्यूयॉर्क इसका लाभ अगले साल यानी 2023 से मिलेगा.
Big relief: त्योहारी सीजन में बड़ी राहत, दिसंबर तक नहीं बढ़ेंगी प्याज-दाल की कीमतें...ये है प्लान
न्यूयॉर्क के मेयर ने PTI से कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय (Indian-American Community) के लोग भी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. इस तरह से सभी लोग मिलकर भारत की सभ्यता और संस्कृति का अनुभव कर पाएंगे. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क असेंबली के सदस्य जेनिफर राजकुमार के साथ एडम्स ने दिवाली और न्यूयॉर्क सिटी स्कूल के चांसलर डेविड बैंक्स को मान्यता देने के लिए कानून पेश किया था.
Toshakhana Case: क्या है तोशाखाना मामला? जिसकी वजह से गई इमरान खान की सदस्यता?
‘टाइम्स स्क्वायर’ से दीवाली की शुरुआत
बतादें कि अमेरिका में ऐतिहासिक ‘टाइम्स स्क्वायर’ (Times Square) से दिवाली उत्सव मनाने की शुरुआत हो गई है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को अपने-अपने आवास पर दिवाली का त्योहार मनाया. शुक्रवार को भारतीय-अमेरिकियों, राजनयिकों और प्रशासन के सदस्यों को दिवाली समारोह के लिए उपराष्ट्रपति आवास पर आमंत्रित किया गया. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने भी दिवाली समारोह मनाने के लिए सोमवार को व्हाइट हाउस में भारतीय-अमेरिकियों को आमंत्रित किया है.