Diwali in America: भारत समेत दुनियाभर में दिवाली ( Diwali) के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अमेरिका में 24 अक्टूबर को राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) अपने आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस (white house) में दिवाली मनाएंगे. जानकारी के मुताबिक इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (former president donald trump) तक दिवाली कार्यक्रम आयोजित करने वाले हैं. इसमें भारतीय समुदाय (indian sociaty) के कई लोग शामिल होंगे. इसके अलावा कई और अमेरिकी राज्यों में भी डेमोक्रेट और रिपब्लिकन नेता अपने-अपने स्तर पर भारतीय समुदाय के साथ दिवाली के जश्न में शामिल होंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने आधिकारिक घर व्हाइट हाउस में 24 अक्तूबर को पत्नी जिल बाइडेन के साथ मेहमानों का स्वागत करेंगे. व्हाइट हाउस में कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गयी है. वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट में 21 अक्तूबर को दिवाली मनाएंगे. इसकी जानकारी देते हुए रिपब्लिकन पार्टी के हिंदू विंग- रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन (RHC) ने कहा कि ट्रंप के साथ भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता मार-ए-लागो रिजॉर्ट में मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि अमेरिका के साथ-साथ दिवाली का पर्व दुनिया के हर बड़े देश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले साल ही दिवाली पर व्हाइट हाउस में दीप जलाकर लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं दी थीं. बाइडेन ने अपनी शुभकामना संदेश में कहा था, 'दिवाली का प्रकाश हमें अंधकार से ज्ञान, बुद्धिमत्ता और सच्चाई की ओर बढ़ने की याद दिलाता है. यह हमें विभाजन से एकता और निराशा से आशा की ओर ले जाता है. अमेरिका और दुनियाभर के हिंदुओं, सिखों, जैनियों और बौद्ध लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने भी राष्ट्रपति रहते हुए व्हाइट हाउस में भारतवंशियों के साथ दिवाली मनाई थी. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कार्यकाल खत्म होने से पहले दिवाली के दौरान कहा था कि रोशनी के इस त्योहार में दोस्त, पड़ोसी और आपके प्रियजन मिलकर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं. जब अमेरिका में दिवाली पर दीये जलाए जाते हैं तो हमारा देश धार्मिक रूप से आजाद देश के रूप में चमकता है.