China News: प्रसिद्ध चीनी डॉक्टर और एक्टिविस्ट गाओ याओजी का 95 साल की उम्र में अमेरिका में उनके घर पर निधन हो गया. उन्होंने 1990 के दशक में ग्रामीण चीन में एड्स वायरस महामारी का पर्दाफाश किया था.
वायरस के प्रकोप के बारे में गाओ काफी मुखर थीं. इसके बारे में कुछ लोगों का अनुमान है कि इससे हजारों लोग संक्रमित हुए थे जिसने चीनी सरकार को शर्मिंदा किया था. इसके बाद गाओ याओजी को न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में एक दशक से अधिक समय तक स्व-निर्वासन में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा.
खून बेचने वाली योजनाओं के खिलाफ बोलने के बाद गाओ चीन की सबसे प्रसिद्ध एड्स कार्यकर्ता बन गईं थी. इन योजनाओं से हजारों लोग एचआईवी से संक्रमित हो गए थे.
Canada: संभव है कि गलत पहचान की वजह से हुई सिख परिवार पर गोलीबारी- पुलिस