Donald Trump Case: कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अमेरिका (america) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि हमारे देश का पतन हो रहा है, और अब ये कट्टर वामपंथी मूर्ख कानून प्रवर्तन का इस्तेमाल कर हमारे चुनावों में हस्तक्षेप करना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं होने दे सकते. कोर्ट में सुनवाई के बाद घर पहुंचे ट्रंप ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश नरक बन रहा है. ट्रंप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह ‘‘फर्जी मामले में जांच का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं निर्दोष हूं. मेरा एकमात्र अपराध यह है कि मैं उन लोगों से देश की रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं, जो इसे नष्ट करना चाहते है.
ट्रंप ने कहा कि चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया ने मिलकर एक खतरनाक और विनाशकारी गठबंधन बना लिया है, और अगर मैं आपका राष्ट्रपति होता तो ऐसा कभी नहीं होता. बता दें कि अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया है.