Donald Trump Case: पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (porn star stormy daniels) से जुड़े आपराधिक मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (former president of USA) को रिहा कर दिया गया है. डोनाल्ड ट्रंप को 1 लाख 22 हजार US डॉलर का जुर्माना देना होगा. उन्हें यह जुर्माना पोर्न स्टार को देना होगा. मैनहट्टन कोर्ट (Manhattan Court) ने कहा है कि अगले साल जनवरी से ट्रंप का ट्रायल शुरू किया जा सकता है. हालांकि कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बेकूसर बताया है. ट्रंप ने दोषी न होने की दलील दी.
बता दें ट्रंप के खिलाफ 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पॉर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने और उसे छिपाने के लिए आर्थिक रिकॉर्ड में हेराफेरी समेत 34 आरोप लगे हैं.