पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) लड़ने जा रहे हैं जिसकी जानकारी न्यूज एजेंसी AFP ने दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाइट हाउस (White House) की दावेदारी के लिए ट्रंप ने फेडरल इलेक्शन कमेटी के समक्ष आधिकारिक दस्तावेज भी जमा कर दिए हैं. तीसरी बार चुनाव लड़ने को तैयार ट्रंप बोले कि मैं अमेरिका को एक बार फिर ग्रेट (Great) बनाने के लिए 2024 में अपनी दावेदारी का ऐलान कर रहा हूं. मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं क्योंकि मुझे लगता है कि दुनिया ने इस महान की देश की महानता को अभी तक नहीं देखा. ट्रंप ने आश्वासन दिलाया कि वो एक बार फिर अमेरिका को पहले नंबर पर लेकर जाएंगे और अमेरिका की वापसी अभी से शुरू हो चुकी है.
बढ़ती कीमतों के बहाने बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन पर सवाल उठाते हुए ट्रंप बोले कि मौजूद दौर में अमेरिका पतन की ओर जा रहा है और जिसकी तरक्की के लिए हमारा मूवमेंट जरूरी होगा. ट्रंप ने कहा कि हम एक राष्ट्र के रूप में असफल साबित हो रहे हैं. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अमेरिका को दोबारा से महान बनाने के लिए सर्वोच्च प्रदर्शन कर सकती है. इसके साथ ही ट्रंप ये भी बोले कि अगर वो राष्ट्पति होते तो रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं होता. ट्रंप के मुताबिक डेमोक्रेट्स पार्टी के सदस्यों ने भी युद्ध को स्वीकार किया है.
ट्रंप की दावेदारी के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ट्रंप ने बतौर राष्ट्रपति अमेरिका को निराश किया था.