Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित घर पर FBI ने छापा मारा है. ट्रम्प ने खुद बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, पाम बीच पर मेरे खूबसूरत घर 'मार-ए-लागो' (Mar-A-Lago) पर FBI के अधिकारियों ने रेड डाली है और इसे सीज कर दिया है.
ट्रंप ने कहा कि यह हमारे देश के लिए काला वक्त है. अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर रहे किसी के साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. जांच एजेंसियों के साथ सहयोग के बावजूद इस तरह की रेड की गई. यह न्याय तंत्र का हथियार के तौर पर गलत इस्तेमाल करने जैसा है. यह कट्टर लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है, जो नहीं चाहते मैं 2024 में मैं 2024 में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल ना हो सकूं. बताया जा रहा है कि जब एफबीआई की रेड पड़ी, जब ट्रम्प फ्लोरिडा में मौजूद नहीं थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफबीआई की ये रेड राष्ट्रपति के आधिकारिक कागजात की तलाश में है, जिन्हें ट्रम्प के व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद फ्लोरिडा लाया गया था. दरअसल, 2020 में चुनाव में मिली हार के बाद ट्रंप अपने साथ कम से कम 15 बॉक्स सरकारी दस्तावेजों को फ्लोरिडा ले गए थे जो कि जांच का और विषय है. जॉर्जिया राज्य में 2020 के चुनाव परिणामों को उलटने के प्रयासों की भी जांच की जा रही है, जबकि न्यूयॉर्क में ट्रंप के बिजनेस की जांच जारी है.