अमेरिका(US) की एक संघीय अदालत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) को झटका दिया है. संघीय अदालत के जज ने ट्रंप और उनके वकीलों पर गुरुवार को लगभग 10 लाख डॉलर का जुर्माना(Fine) लगाया है. पूर्व राष्ट्रपति ने दावा किया था कि हिलेरी क्लिंटन( Hillary Clinton( ने साल 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में धांधली करने की कोशिश की थी. इसी दावे को लेकर उनपर ये जुर्माना ठोका गया है.
ये भी पढ़ें-Rishi Sunak: कार चलाते समय ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की ये बड़ी गलती, मांगनी पड़ी माफी
जज ने ट्रम्प पर कठोर टिप्पणी करते हुए कहा, "वह न्यायिक प्रक्रिया के रणनीतिक दुरुपयोग का मास्टरमाइंड हैं. उन्हें सिर्फ एक वकील की सलाह को आंख बंद करके पालन करने वाले के रूप में नहीं देखा जा सकता है. वह अपने कार्यों के प्रभाव को अच्छी तरह जानते थे."