Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रम्प को बड़ा झटका लगा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को गुरुवार को एक अमेरिकी अदालत ने हश मनी मामले में सभी 34 आरोपों में दोषी करार दिया है. ट्रम्प दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए. अब डोनाल्ड ट्रम्प को अधिकतम चार साल की सजा हो सकती है. डोनाल्ड ट्रम्प को क्या सजा मिलेगी, इस पर अब 11 जुलाई को सुनवाई होगी. हालांकि जेल जाने के बावजूद भी ट्रम्प को राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार से रोका नहीं जा सकता है.
बता दें कि ट्रम्प के खिलाफ पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के केस चल रहे थे. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, स्टॉर्मी डेनियल्स ने भी गवाही दी थी.
यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब ट्रम्प नवंबर के चुनाव में जो बाइडेन को हराने और व्हाइट हाउस में वापसी के लिए अभियान चला रहे हैं. कोर्ट से बाहर निकलते हुए ट्रम्प ने फैसले को 'अपमानजनक' बताया. उन्होंने कहा कि 'असली फैसला' 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव में मतदाता करेंगे.
इसे भी पढ़ें- Britain General Election: ब्रिटेन में चुनाव नहीं लड़ पाएंगी पहली अश्वेत महिला सांसद