Donald Trump Rally: 'राष्ट्रपति नहीं बना तो होगा खून खराबा...' ये खुली धमकी दी है डॉनल्ड ट्रंप ने. जो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं और इस बार के चुनाव में भी रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रबल उम्मीदवार माने जा रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के ओहियो में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए डॉनल्ड ट्रंप शब्दों पर अपनी पकड़ खो बैठे. उन्होंने सत्ता में वापसी की मंशा जाहिर करते हुए ये धमकी तक दे डाली कि अगर वे इस बार राष्ट्रपति नहीं बनें तो अमेरिका में खून खराबा हो जाएगा. स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.
डॉनल्ड ट्रंप ने रैली से खुलेआम दी धमकी
ट्रंप ने रैली में ये भी कहा कि हालात पिछली बार से भी गंभीर हो सकते हैं. देश को मेरी जरूरत है. अगर मैं नहीं जीता तो ब्लड बाथ होगा और खून की नदियां बहेगीं. अब उनके इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है.
इस साल नवंबर में हैं चुनाव
इस साल के नवंबर में होने वाले चुनावों में डॉनल्ड ट्रंप का मुकाबला एक बार फिर जो बाइडेन से हो सकता है. अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले ट्रंप अक्सर अपनी रैलियों में बाइडेन पर निशाना साधते रहते हैं. उनके आरोप हैं कि कैपिटल हिल हिंसा मामले को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है. कैपिटल पर 6 जनवरी, 2021 के हमले के बाद 2020 के राष्ट्रपति चुनाव परिणामों को पलटने के अपने प्रयासों में उन पर लगे गुंडागर्दी के आरोपों के बारे में बोलते समय वो अक्सर बढ़ती हुई बयानबाजी का इस्तेमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें: समुद्री लुटेरों के चंगुल से एक और जहाज को बचाने पहुंची Indian Navy, दिया करारा जवाब