'Donald Trump raped me': अमेरिकी पत्रकार और लेखिका ई ज्यां कैरोल (American journalist and author Jean Carroll) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोप लगाया कि उन्होंने एक लग्जरी डिपार्टमेंटल स्टोर में उनसे बलात्कार किया था. कैरोल ने जजों से कहा कि मैं यहां इसलिए आई हूं, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने मेरा बलात्कार किया और जब मैंने इसके बारे में लिखा, तो उन्होंने ऐसा किए जाने से इनकार किया. उन्होंने झूठ बोला और मेरी प्रतिष्ठा को मिट्टी में मिला दिया. मैं यहां मुकदमा लड़ने और अपनी प्रतिष्ठा एवं जीवन वापस लेने आई हूं.
कैरोल 1996 में उनसे हुए कथित बलात्कार को लेकर जब अदालत में अपना बयान दे रही थीं, उस समय ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ (Truth Social) में इस मामले को फर्जी और झूठी कहानी बताया. ट्रंप की इन टिप्पणियों के मद्देनजर न्यायाधीश ने उनके वकील को चेतावनी दी कि ऐसा करने से पूर्व राष्ट्रपति की कानूनी परेशानियां और बढ़ सकती हैं.