Trump calls for scrapping Constitution : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) ने एक बार फिर 2020 चुनाव का मामला उठाया है. ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में 2020 चुनाव को "बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी" करार दिया और कहा कि अमेरिकी संविधान को समाप्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर उनके खिलाफ हो गई हैं. बता दें कि ट्रंप ने हाल में 2024 के चुनाव में उतरने का ऐलान किया था.
ट्रंप ने अपने सोशल नेटवर्क एप Truth Social पर पोस्ट करते हुए लिखा- 2020 चुनाव में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हुई और इसमें संविधान में पाए गए सभी रूल्स, रेग्युलेशंस और आर्टिकल्स को खत्म कर दिया गया. ट्रंप ने बड़ी टेक कंपनियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची.
वाइट हाउस ने ट्रंप के बयान की निंदा की है और कहा है कि संविधान और इसके सिद्धांतों पर हमला हमारे देश की आत्मा के लिए अभिशाप है. वाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने संविधान को पवित्र दस्तावेज करार दिया.
ट्रंप की विरोधी माने जाने वाली लिज चेनी ने भी उनपर हमला किया. उन्होंने कहा कि पहले भी ट्रंप यही सोचते थे और आज भी. कोई भी ईमानदार शख्स इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि ट्रंप संविधान के दुश्मन हैं.
ये भी देखें- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ट्विटर पर वापसी, एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी