अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर 'पोर्न स्टार' केस में ज्यूरी ने जांच के बाद आपराधिक केस चलाने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब ट्रंप को सरेंडर करना पड़ सकता है. अगर सरेंडर नहीं करेंगे तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. ज्यूरी ने गुरुवार को ट्रंप को उनके 2016 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान एक पोर्न स्टार को पैसे देने के लिए दोषी ठहराया है. अगर ट्रंप गिरफ्तार होते हैं तो वो अमेरिका के ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति होंगे.
बता दें कि 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने खुलासा किया था कि 2006 में ट्रंप और उनके बीच अफेयर था. इसकी भनक लगने पर ट्रंप टीम के वकील ने स्ट्रॉर्मी को चुप रहने के लिए एक लाख तीस हजार डॉलर का भुगतान किया. आरोप है कि इस पेमेंट को गलत तरीके से पेश किया गया. ऐसे दिखाया गया जैसे ट्रंप की एक कंपनी ने भुगतान एक वकील को किया.