रूस और यूक्रेन के बीच दो सालों से जारी युद्ध के बीच अब एक नया खतरा पैदा हो गया है. दावा किया जा रहा है कि रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के जेपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पर ड्रोन से हमला हुआ है. जिसके चलते बड़ी परमाणु दुर्घटना का खतरा मंडराने लगा है. अंतर्राष्ट्रीय एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने इस बारे में जानकारी दी है.
एजेंसी ने बताया कि जेपोरिजिया प्लांट के छह न्यूक्लियर रिएक्टर में से एक पर ड्रोन हमला हुआ है. एजेंसी ने बड़ी परमाणु दुर्घटना का खतरा बढ़ने की चेतावनी दी है.बता दें कि रूस ने रविवार को दावा किया कि यूक्रेन ने जेपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट (Zaporizhzhia Nuclear Power Plant) पर ड्रोन से अटैक किया है.
यूरोप के सबसे बड़े जेपोरिजिया परमाणु संयंत्र पर रूसी सेना ने साल 2022 से कब्जा कर रखा है. मास्को कंट्रोल्ड मैनेजमेंट ऑफ़ प्लांट (Moscow-Controlled Management Of The Plant) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने जेपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट (ZNPP) की छठी बिजली इकाई के गुंबद पर हमला किया.
संयंत्र के अधिकारियों के अनुसार, विकिरण का स्तर सामान्य था और हमले के बाद कोई महत्वपूर्ण क्षति नहीं हुई. IAEA के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने दोनों पक्षों को परमाणु सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कार्यों से परहेज करने की चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें- Britain: पहले बॉडी के 200 से ज्यादा टुकड़े किये... फिर पति ने गूगल पर सर्च किया- पत्नी की मौत के फायदे !