यूएस-बांग्ला एयरलाइंस के विमान को गुरुवार को इंजन की समस्या की वजह से आपात स्थिति में नागपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया. खबर है कि इस विमान में 175 यात्री सवार थे. अधिकारियों के मुताबिक, बांग्लादेश के चटगांव शहर से दुबई जाने वाले विमान को इंजन में समस्या के कारण सुबह 10:30 बजे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा. उन्होंने कहा कि यात्रियों को दूसरे विमान में बिठाया गया, जो रात 7:45 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ.